ट्रेन में लगी भीषण आग_बाल बाल बचे सैंकड़ों रेलयात्री

द बर्निंग ट्रेन में बाल बाल बचे रेलयात्री

पार्सल यान जलकर हुआ खाक

मध्यप्रदेश में द बर्निंग ट्रेन का मामला सामने आया है जहाँ
नर्मदापुरम जिले में इटारसी के पास चलती ट्रेन की बोगी में भीषण आग लग गई। ये घटना सोमवार दोपहर करीब 4 बजे इटारसी और बानापुरा के बीच में खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है।

गनीमत रही कि समय रहते ट्रेन के सबसे पीछे लगी लगेज यान में लगी आग अन्य बोगियों में फैलने से बच गई जिससे बड़ा हादसा टल गया लेकिन लगेज यान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया वहीं स्थानीय फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।
घटना अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में हुई है। अहमदाबाद से चलकर बरौनी जाने वाली ये ट्रेन दोपहर करीब 2 बजे खंडवा से इटारसी की ओर रवाना हुई थी। धरमकुंडी स्टेशन निकलने के बाद खंबा नंबर 724/12 के पास ट्रेन गार्ड ने धुआं निकलते देखा। जिसके बाद ट्रेन को अचानक रोका गया। ट्रेन के रुकने और आग की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply