जनता के पैसों का दुरुपयोग करने में जुटे अफसर और नेता
https://youtu.be/qMt7OKk2wO4?si=_V8RHpZh1qyyRaLH
अफसरों के लिए सौंजना की फली तोड़ रहे स्ट्रीट लाइट सुधारने वाले वाहन
महापौर की हैरतनाक चुप्पी से मिलीभगत की आशंका

Facebook Link
https://www.facebook.com/share/v/1BirMQWrt2/
जनता के टैक्स के पैसे से खरीदी गईं ग्वालियर नगर निगम की गाड़ियां अब लाटसाहबों के घरों के लिए ताजा सब्जी तोड़ने के काम में लगी हैं। ये कोई बहुत बड़ी बात नहीं है क्योंकि अक्सर देखा गया है कि जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई से चुकाए गए टैक्स की बर्बादी तो तमाम सरकारी विभाग करते ही हैं लेकिन यहाँ तो सोंजना की ताज़ा फली तोड़ने के लिए बाकायदा निगम के बिजली विभाग की गाड़ी को काम पर लगा दिया गया आप तस्वीरों में देखेंगे कि किस तरह से दो निगम कर्मचारी निगम की गाड़ी की ट्रॉली को ऊपर लेजाकर सोंजने अर्थात सहजन की फली तोड़ने में व्यस्त हैं हालांकि जैसे ही हमने एक दो फोटो खींचने चाहे वैसे ही गाड़ी में बैठे ड्राइवर की नजर हम पर पड़ी और ट्रॉली को नीचे उतारने लगा। अब यहाँ न तो कोई बिजली का खम्बा है और न ही कोई बिजली का तार लेकिन इस मौसम में बहुतायत में लगने वाली पौष्टिक सहजन की फली देकर साहब की चाकरी जो बजानी है। बहरहाल जो भी हो लेकिन जनता के पैसे की बर्बादी तो होकर रहेगी क्योंकि हम लाट साहब हैं।
