आपस में ही फूट तो सरकार से कैसे लेंगे अपना हक
वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष के सरकार को समर्थन और शहर काजी की चुप्पी से आम मुस्लिम में गुस्सा
एंकर -: केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के खिलाफ देश भर के मुसलमान लामबंद हो गए हैं। वहीं भाजपा समर्थित मुस्लिम और ग्वालियर के वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष ने इस विधेयक के पारित होने पर खुशी जताई है। हालांकि ग्वालियर की मुस्लिम कम्युनिटी दो धड़ों में बंट गई है जिसमें से एक धड़ा इस वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन कर रहा है तो दूसरा धड़ा उन्हें सरकार का गुलाम कह रहा है।
वहीं इस मामले में अब तक शहर काजी की चुप्पी से बहुत सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद भाजपा समर्थ मुसलमानों ने आतिशबाजी फोड़ीं मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज के आक्रोशित तबके ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार और वक्फ संशोधन बिल के प्रति विरोध जताया। वक्फ संशोधन बिल को काला कानून बताते हुए इसे वक्फ की संपत्तियों को खत्म करने वाला बताया है अल्पसंख्यकों के हितों के लिए 1954 में इस्लामिक अवधारणा के तहत बनाए गए वक्फ बोर्ड कानून पारदर्शिता की कमी थी और यह केवल मुस्लिम और मुस्लिम समाज के हितों का ही संरक्षण करता था लेकिन नए विधेयक में इसमें महिलाओं की हिस्सेदारी तय की गई है। इसके साथ ही भूमि विवाद कोर्ट में लम्बित पड़े मामलों का निपटारा हो सकेगा।
