सूसाइड करने निकले युवक की ग्वालियर पुलिस बचाई जान

घर से आत्महत्या करने निकला था युवक_

पुलिस अधीक्षक को ट्वीट किया तो एक्शन में आए एसपी धर्मवीर सिंह

सूसाइड करने से पहले पुलिस ने पकड़ा तो बची जान

एंकर-:ग्वालियर पुलिस की तत्परता ने एक युवक की जान बचाई है, सुसाइड करने जा रहे युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सुसाइड करने से रोका, ओर काउंसलिंग कर फिर उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया है…। सुसाइड करने की कोशिश करने वाला युवक ग्वालियर के माधवगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दरअसल “एक्स हैंडल” पर DGP और ग्वालियर SP से युवक की बहन ने अपने भाई की जान बचाने के लिए गुहार लगाई थी। भाई को बचाने की गुहार में बहन ने मोबाइल नंबर पोस्ट कर लिखा था- “भाई सुसाइड करने जा रहा है.. डायल 100 का फोन नहीं लग रह प्लीज इसकी लोकेशन पता कर दीजिए”मामले की गंभीरता देख तत्काल मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की जान बचा ली। जिसके बाद ग्वालियर SSP धर्मवीर सिंह यादव ने “एक्स हैंडल” पर युवक की बहन को रिप्लाई देकर बताया कि आपके भाई अरविंद को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है” पुलिस कि तत्परता के चलते सोशल मीडिया पर ग्वालियर पुलिस की जमकर प्रशंसा हो रही है.

बाइट-: धर्मवीर सिंह, एसएसपी ग्वालियर

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply