T and CPअधिकारी के पुत्रमोह के चलते अवैध काम कर रहा नगर निगम

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने…

काइलिन असाइनमेंट प्रायवेट लिमिटेड को दी टाउनशिप बनाने की अवैध अनुमति…

टी एंड सी पी के रिटायर्ड ऑफिसर का पुत्र को मिली पीएसपी में टाउनशिप बनाने की अनुमति…

वरिष्ठ अधिकारी ने पुत्र मोह में कर दिया कारनामा… 

कॉलोनी बनने से पहले ही वन भूमि पर बनवा दी सड़क…

नगर निगम ने वन भूमि पर बनाई अवैध सड़क…

रेरा की अनुमति भी हुई निरस्त,

लोगों के घर के सपने के साथ खिलवाड़ कर रहे बिल्डर…

अवैध टाउनशिप में रजिस्ट्री का फर्जीवाड़ा जारी…

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के तत्कालीन ऑफिसर ने दे दी अपने ही बेटे को निर्माण की अनुमति…

देखिए खास रिपोर्ट 

You Tube Link 

एंकर-: ग्वालियर के विकास के लिए जिम्मेदार नगर निगम राजस्व विभाग टाउन एंड कंट्री प्लानिंग जिला प्रशासन समेत तमाम सरकारी एजेंसियां निजी बिल्डरों के हाथों शहर की बेशकीमती जमीनों को बेच रही हैं यही नहीं नगर निगम द्वारा आम जनता के पैसे से निजी टाउनशिप के लिए पक्की सड़क भी बनाई जा रही है। ताजा मामला ग्वालियर के पॉश इलाके सिटी सेंटर का है जहाँ कॉलोनी का निर्माण होने से कई वर्षों पूर्व नगर निगम द्वारा शासकीय पहाड़ी को काटकर पक्की सड़क का निर्माण कर दिया गया। आम जनता के पैसे की बर्बादी के लिए जिम्मेदार अधिकारी अपनी जेब में भरने के लिए कॉलोनाइजरों से किस तरह सांठगांठ करते हैं ये इसका सबूत है कि रेरा की अनुमति निरस्त होने के बाद भी मेपल पार्क नामक इस कॉलोनी में लगातार रजिस्ट्री हो रही हैं। सीधे तौर पर यह आम आदमी के घर के सपने के साथ खिलवाड़ है। लेकिन यहां कार्रवाई करने की हिम्मत ना तो नगर निगम में है और ना ही जिला प्रशासन में क्योंकि यह कॉलोनी ग्वालियर के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक वीके शर्मा के सुपुत्र आकाश शर्मा की है। यही नहीं संयुक्त संचालक रहते हुए बीके शर्मा ने अपने ही पुत्र की कॉलोनी को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के जरिए अनुमति दे दी। भू माफियाओं और प्रशासनिक अधिकारियों का गठजोड़ अपनी जेबें भरने के लिए किस हद तक जा सकता है इसका यह सीधा उदाहरण है। यह हम नहीं कह रहे हैं यह तस्वीरें बयान कर रही हैं कि किस तरह से शासकीय जमीनों को बेचकर अधिकारी माल बटोर रहे हैं। आप देखेंगे कि एक निजी कॉलोनी के लिए हरी भरी शासकीय पहाड़ी को काटकर पक्की सड़क का निर्माण कर दिया गया जबकि यही पैसा शहर की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने में उपयोग हो सकता था।
पुत्रमोह का एक और नजारा आपको बताते हैं कि डबरा रोड के तुरारी ग्राम इलाके में काइलिन असाइनमेंट प्रायवेट लिमिटेड के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के रिटायर्ड वरिष्ठ अधिकारी के पुत्र के चलते अनुमति दे दी गई है। यहाँ भी रिटायर्ड संयुक्त संचालक वी के के पुत्र आकाश शर्मा की कम्पनी को सार्वजनिक और अर्ध सार्वजनिक निर्माण पर रिहायशी निर्माण करने की अनुमति दे दी गई। जबकि यहाँ केवल इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर और गैर प्रदूषणकारी गतिविधियां ही संचालित हो सकती हैं की नजर डालने की हिम्मत पड़ी है।
आपको बता दें की टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के रिटायर्ड संयुक्त संचालक वी के शर्मा द्वारा अपने ही पुत्र की कॉलोनी बनाने की अनुमति दी‌‌ गई थी। जबकि नियमानुसार कोई भी शासकीय अधिकारी या कर्मचारी अपने किसी परिजन के प्रोजेक्ट के लिए अनुमति नहीं दे सकता।
साहब की आँखों के तारे सुपुत्र का एक मामला और है डबरा रोड के तुरारी ग्राम इलाके में काइलिन असाइनमेंट प्रायवेट लिमिटेड के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के रिटायर्ड वरिष्ठ अधिकारी के पुत्र के चलते अनुमति दे दी गई है। यहाँ रिटायर्ड संयुक्त संचालक वी के के पुत्र आकाश शर्मा की कम्पनी को सार्वजनिक और अर्ध सार्वजनिक निर्माण पर रिहायशी निर्माण करने की अनुमति दे दी गई। जबकि यहाँ केवल इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर और गैर प्रदूषणकारी गतिविधियां ही संचालित हो सकती हैं। इस मामले में वर्तमान संयुक्त संचालक के के कुशवाहा का कहना‌ है कि सब कुछ नियमानुसार हुआ है।

Instagram link 

https://www.instagram.com/reel/DF930PPoFqT/?igsh=MWY2djVneHE2dGhvNQ==
एडवोकेट एवं सोशल एक्टिविस्ट संकेत साहू आकाश शर्मा और उनके पिता वी के शर्मा पर सवाल खड़े करते हुए कहते हैं कि अपने रसूख के दम पर इस तरह की अनियमितताएं करते हुए अपनी जेबें भर रहे हैं। हमने इस मामले में कई शिकायतें की हैं। रजिस्ट्रार भी लगातार इन‌ अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री करने में जुटा है जिससे घर का सपना देख रहे आम आदमी को ठगी का सामना करना पड़ सकता है।
बहरहाल कॉलोनाइजर्स का फर्जीवाड़ा जारी है। और जारी है भ्रष्ट अधिकारियों की काली कमाई लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इस अवैध फर्जी वाड़े पर लगाम कौन लगाएगा।
वहीं एसडीएम से हमने‌ इसकी जानकारी ली तो मामले अनजान बनते हुए उनका कहना था कि आपके द्वारा मामले की जानकारी दी गई है मैं जांच कराकर कार्रवाई करूंगा। अब कार्रवाई होती है या ये भी मैनेज होगा ये कहना मुश्किल है।

Facebook Link 

https://www.facebook.com/share/v/1EkurGabwF/

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply