माँ की आँखों में मिर्ची झोंक कर मासूम का अपहरण

ग्वालियर ब्रेकिंग

दिनदहाड़े हुआ बच्चे का किडनैप दो बाइक सवार बदमाशों ने दिया किडनैपिंग को अंजाम..

शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के बेटे का किया बदमाशों ने किडनैप, राहुल गुप्ता की पत्नी बेटे को स्कूल बस तक छोड़ने जा रही थी तभी बदमाशों ने दिया किडनैपिंग को अंजाम

कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंक कर बच्चे का किया किडनैप..

लाल बाइक सवार दो बदमाशों ने किया बच्चे का किडनैप, किडनैपिंग की घटना CCTV कैमरे में हुई कैद..

किडनैप हुए 6 साल के बच्चे का नाम शिवाय गुप्ता, LAHS स्कूल में पढता है बच्चा, बच्चे की मां स्कूल बस तक छोड़ने के लिए घर से बाहर निकली थी…

मुरार CP कॉलोनी से लाल जैन मंदिर मैन रोड जाते समय हुआ बच्चे का किडनैप..

किडनैपिंग की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची शहर में की नाकेबंदी,लाल बाइक सवार बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी…

You Tube Link 

 

एंकर – स्कूल बस पर 6 वर्षीय मासूम को छोड़ने निकली महिला से बाईक सवार दो बदमाश बच्चा छीनकर ले गए। बदमाशों ने घटना को अंजाम महिला की आंखों में मिर्ची का पाउडर झोंककर दिया। घटना के दौरान महिला ने बेटे को बचाने की भी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी और लड़खड़ाकर सड़क पर ही गिर गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अगुवा बच्चे के पिता गुड़ – शक्कर के थोक कारोबारी हैं, इसके चलते बाजार के व्यापारी एकजुट हो गए और घटना के विरोध में उन्होंने बाजार बंद किए जाने का ऐलान कर दिया है। वहीं मासूम के अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस के आला अफसर और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए हैं। आईजी ग्वालियर ने बदमाशों के बारे में जानकारी देने वाले को तीस हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की है। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल में जुट गई है और बदमाशों को तलाशने की कोशिश कर रही है।

Instagram link 

https://www.instagram.com/reel/DGAIP-ioEov/?igsh=dmM4dHAyazNtb3lw

घटना ग्वालियर में मुरार थाना अंतर्गत सीपी कॉलोनी की है। बताया गया है कि यहां रहने वाले राहुल गुप्ता पेशे से गुड़ व शक्कर के थोक कारोबारी हैं और मुरार स्थित सदर बाजार से कारोबार करते हैं। गुरुवार सुबह यानी आज जब उनकी पत्नी 6 वर्षीय शिवाय गुप्ता को स्कूल जाने के लिए बस पर छोड़ने के लिए घर से निकली थीं। तभी बाईक सवार दो बदमाशों में से एक बदमाश उनके पास आया। महिला की आंखों में मिर्ची का पाउडर झोंका और शिवाय को छीनकर ले गया। इस दौरान कुछ ही दूरी पर बदमाश का दूसरा साथी बाईक स्टार्ट करके खड़ा था। इसके बाद बाईक सवार दोनों बदमाश बच्चे को लेकर मौके से भाग निकले। इससे पहले राहुल की पत्नी ने बच्चे को बदमाशों के चंगुल से बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी और लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गईं। इसके बाद उन्होंने मौके पर चीख पुकार की तो पति व आस पड़ोस में रहने वाले लोग आ गए। घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना राहुल ने एसपी धर्मवीर सिंह और थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी और एसपी धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इससे पहले शहर की नाकाबंदी करा दी गई। सदर बाजार के थोक व्यापारी के बेटे के अपहरण की सूचना मिलते ही साथी व्यापारियों का मौके पर जुटना शुरू हो गया। शहर में बढ़ते अपराध पर व्यापारियों ने चिंता जताई है और थोक कारोबारी के 6 साल के बेटे को दिनदहाड़े अगुवा किए जाने के विरोध में बाजार बंद करने का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं चेतावनी दी है अगर जल्दी ही बच्चे को सकुशल सुपुर्द नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। वहीं पीड़ित परिवार से घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेने के बाद आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना ने अपहरणकर्ताओं के बारे में जानकारी देने वाले को तीस हजार का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।

 

Facebook Link 

https://www.facebook.com/share/r/18sK4E9k4J/
बाइट – अरविंद सक्सेना,आईजी,ग्वालियर

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply