श्रेय लेने की होड़ पर सीएम का तंज_कांग्रेस विधायक ने भी किया पलटवार

सीएम का तंज किस पर…? जिनका कोई योगदान नहीं वो ले रहे श्रेय 

श्रेय लिया तो कमियां भी स्वीकारें सीएम सतीश सिकरवार कांग्रेस विधायक

ग्वालियर 8 साल के लंबे इंतजार के बाद विवेकानंद नीड़म रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तानाकशी और बयान बाजी की भेंट चढ़ गया। ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा के अलावा सत्ता दल का कोई भी बड़ा नेता लोकार्पण में ग्वालियर नहीं पहुंचा हालांकि वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के तीन मंत्री लोकार्पण समारोह है उपस्थित रहे। और शायद यही वजह रही की मुख्यमंत्री ने अपनी वर्चुअल मौजूदगी में एक ऐसा तंज कर दिया जो मंच पर बैठे कांग्रेस विधायक और कांग्रेस की ही महापौर शोभा सिकरवार को नागवार गुजरा और यही नहीं ग्वालियर के भाजपा नेताओं की गुटबाजी को लेकर भी सीएम ने इशारों इशारों में समझाइश दे दी।
वीओ-: पिछले दिनों अपने लोकार्पण को लेकर विवादों में रहे विवेकानंद नीड़म आरओबी का लोकार्पण भी राजनीतिक बयानों का अखाड़ा बनकर रह गया‌। दरअसल पिछले दिनों आरओबी के बनने के बाद भी जब आवागमन शुरू नहीं हुआ तो समाजसेवी और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राज चड्ढा ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए 13 तारीख को इस ब्रिज को जनता द्वारा लोकार्पित करने का एलान किया था। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने भी लोकार्पण नहीं होने पर 7 अप्रैल को शहर की जनता के साथ ब्रिज को खोलने की बात कही थी। वहीं भाजपा में भी गुटबाजी के चलते मामला केंद्रीय मंत्री सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बीच की तनातनी भी जगजाहिर है। सतीश सिकरवार ने मंच से नगर निगम को नरक निगम तक कह डाला वहीं महापौर शोभा सिकरवार ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इंदौर के विकास का हवाला देते हुए साथ मिलकर काम करने की नसीहत दे‌ दी।
वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा विपक्ष पर तंज करने के बाद सतीश सिकरवार ने भी शहर में फैली गंदगी सड़क के गड्ढों और अधूरे विकास को लेकर पलटवार किया है। वहीं सांसद भारत सिंह कुशवाहा से मुख्यमंत्री के तंज के विषय में पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि सभी को बधाई हो। बहरहाल जो भी हो लेकिन आम जनता को इस आरओबी से बड़ा लाभ होने वाला है यह ब्रिज इस एरिए के लगभग दो लाख से ज्यादा लोगों के आवागमन का सुगम साधन साबित होगा।

आरओबी के लोकार्पण के अवसर पर स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने हर्ष जताया और सीएम का धन्यवाद जताया। अपनी सारी परेशानियां, संघर्ष, जनजागरण अभियान को भूलकर ब्रिज के लोकार्पण से संतुष्ट हुए समाजसेवी राज चड्ढा ने अपनी टीम और इस पुल के लोकार्पण के लिए अभियान में सहयोग करने वाले लोगों का हार पहनाकर स्वागत किया। वहीं शामिल होने वाली अपनी दाना पानी की टीम के सदस्यों का अभिनन्दन किया।

बाइट-: सतीश सिकरवार विधायक कांग्रेस
बाइट-: भारत सिंह कुशवाहा सांसद ग्वालियर
बाइट-: राज चड्ढा पूर्व जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी भाजपा

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply