मुरार के मुन्ना के गढ़ में श्रीमंत महाराज साहब का जलवा बरकरार
देखिए खास रिपोर्ट
कौन कहता है कि राजे राजवाड़े मिट गए हैं आज भी राजा और महाराजाओं का जलवा बरकरार है केवल उनके महल में ही नहीं बल्कि सरकार में भी उनका नाम लेने की हिम्मत किसी में नहीं है। यह सवाल तब उठता है जब ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के मुखिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक सरकारी कार्यक्रम में पहुँचे। मुरार के जिला अस्पताल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम की हर चीज को श्रीमंत महाराज साहब के हिसाब से ही सजाया गया था माफ़ कीजिएगा ये श्रीमंत महाराज साहब का शब्द हमने नहीं बल्कि यहाँ के सरकारी आयोजकों द्वारा गढ़ा गया है। लोकशाही में राजशाही का संबोधन श्रीमंत महाराज साहब को तो पसंद आ सकता है लेकिन लोकतांत्रिक देश के जनमानस और मुरार के मुन्ना को ये कितना पसंद आता है ये तो जनता जनार्दन ही जाने। लेकिन तस्वीरों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के श्वेत सिंहासन की पुश्त पर श्रीमंत महाराज साहब लिखा होने से ये तय है कि मुरार के मुन्ना के गढ़ में आज भी किसी की औकात नहीं है कि श्रीमंत महाराज साहब का नाम लेने की जुर्रत कर सके।
https://www.instagram.com/reel/DGYMfeAoTMT/?igsh=MXM4Ym1maGI2b3ZraQ==
https://www.facebook.com/share/v/18njWDxLFY/
