एक पेड़ माँ के नाम का वैश्विक असर…

प्रधानमंत्री के एक पेड़ माँ के नाम का वैश्वीकरण…

पर्यावरण की रक्षा और पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए मोदी जी। द्वारा शुरू एक वृक्ष माँ के नाम अभियान अब विदेशियों को भी लुभाने लगा है लंदन के मैनचेस्टर से आईं यूके मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स कोमी और एमिली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वृक्ष माँ के नाम अभियान की तारीफ की। उनका कहना था कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक प्रभावकारी कदम है और इसमें बच्चे युवा सभी शामिल हो रहे हैं। एक जनरेशन से दूसरे जनरेशन तक यह एक अच्छा संदेश ले जाएगा।

आपको बता दें कि बुधवार को ब्रिलियंट कॉन्वेंट स्कूल में ग्रीन।डे का आयोजन किया गया था, इस आयोजन में अतिथि के रूप में लंदन मैनचेस्टर से आई स्टूडेंट्स कोमी और एमिली उपस्थित हुई। कार्यक्रम में बच्चों के बीच में पर्यावरण संरक्षण की भावना को देखते हुए जिस तरह का जोश उन्होंने देखा उससे वे काफी प्रभावित हुई।
टूटी फूटी हिन्दी में लगाया नारा.. एक पेड़ माँ के नाम
देखें वीडियो

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply